Tiranga Yatra: सहारनपुर में 6 छात्रों पर 'पाकिस्‍तान-जिंदाबाद' के नारे लगाने के आरोप, स्कूल प्रबंधन ने किया निलंबित, रिपोर्ट दर्ज

By आजाद खान | Published: August 14, 2022 08:52 AM2022-08-14T08:52:38+5:302022-08-14T10:46:43+5:30

तिरंगा यात्रा के दौरान छात्रों द्वारा 'पाकिस्‍तान-जिंदाबाद' के नारे लगाने पर एक शख्स ने उन्हें फटकारा था और इस घटना का वीडियो भी बनाया था जिसे बाद में उसने सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया था।

Tiranga Yatra 6 students raised slogans Pakistan-Zindabad up Saharanpur school management suspended boys report filed | Tiranga Yatra: सहारनपुर में 6 छात्रों पर 'पाकिस्‍तान-जिंदाबाद' के नारे लगाने के आरोप, स्कूल प्रबंधन ने किया निलंबित, रिपोर्ट दर्ज

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsयूपी के सहारनपुर में छह छात्रों पर 'पाकिस्‍तान-जिंदाबाद' के नारे लगाने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को निलंबित कर दिया है और रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Azadi Ka Amrit Mahotsav:  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ छात्रों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल ने आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है। मामले में पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। 

बताया जा रहा है कि नारे लगाने वालों में दो समुदाय के छात्र शामिल थे जिनमें एक समुदाय के दो और दूसरे समुदाय के चार छात्रों पर नारा लगाने का आरोप लगा है। ये लड़के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र है। 

क्या है पूरा मामला

सहारनपुर के गंगोह में आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा जागरुकता यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा में कई स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया था और वे भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे। यात्रा में पुलिसकर्मी भी शामिल थे और रैली के साथ-साथ चल रहे थे।

इस दौरान यात्रा में चल रहे छह छात्रों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप लगा है। छात्रों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की घटना को एक कार सवार ने वीडियो बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। बताया जा रहा है कि कार सवार शख्स ने छात्रों द्वारा नारा लगाने पर उन्हें फटकारा भी था। 

घटना के बाद सभी छात्र है फरार

तिरंगा यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में स्कूल प्रबंधन ने छह छात्रों को निलंबित कर दिया है। इस पर बोलते हुए एसएसपी डाक्टर विपिन टांडा ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद सभी छात्र अपने घर से फरार है। 

इस पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह और प्रबंध समिति के सदस्य नरेंद्र तायल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Web Title: Tiranga Yatra 6 students raised slogans Pakistan-Zindabad up Saharanpur school management suspended boys report filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे