नववर्ष की पूर्व संध्या के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : दिल्ली पुलिस

By भाषा | Updated: December 31, 2021 00:28 IST2021-12-31T00:28:55+5:302021-12-31T00:28:55+5:30

Tight security arrangements in view of New Year's Eve: Delhi Police | नववर्ष की पूर्व संध्या के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : दिल्ली पुलिस

नववर्ष की पूर्व संध्या के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में हाल के दिनों में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा नये साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से जारी कोविड-उपयुक्त व्यवहार संबंधी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू कराया जाए।

पुलिस के मुताबिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की ओर से रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के अलावा नये साल की पूर्व संध्या के मद्देनजर अति संवेदनशील माने जाने वाले कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी, हौज खास और अन्य इलाकों में गश्त बढ़ा दी जाएगी।

पुलिस ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के जवान विभिन्न स्थानों पर सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगे और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष टीमों को भी तैनात किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है। डीडीएमए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो यह सुनिश्चित किया जाएगा और नागरिकों से दिशा-निर्देशों का पालन करने और कोविड ​​उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का अनुरोध किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tight security arrangements in view of New Year's Eve: Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे