मध्य प्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य में बाघ मृत मिला

By भाषा | Updated: January 30, 2021 13:03 IST2021-01-30T13:03:31+5:302021-01-30T13:03:31+5:30

Tiger found dead in Pench tiger reserve of Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य में बाघ मृत मिला

मध्य प्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य में बाघ मृत मिला

सिवनी (मप्र), 30 जनवरी मध्य प्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य में 13 वर्षीय एक बाघ मृत पाया गया है।

पेंच बाघ अभयारण्य (पीटीआर) के निदेशक विक्रम सिंह परिहार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को वन विभाग के गश्ती दल को अभयारण्य के गुमतारा रेंज में लगभग 13 साल की उम्र का एक बाघ मृत मिला।

उन्होंने बताया कि बाघ का शव करीब तीन दिन पुराना लग रहा है और उसके सभी अंग (नाखून, केनाईन दांत आदि) सही पाए गये हैं।

परिहार ने कहा कि बाघ की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है और फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tiger found dead in Pench tiger reserve of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे