रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बाघ का शावक मृत पाया गया

By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:33 IST2021-04-01T21:33:12+5:302021-04-01T21:33:12+5:30

Tiger cub found dead in Ranthambore National Park | रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बाघ का शावक मृत पाया गया

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बाघ का शावक मृत पाया गया

जयपुर, एक अप्रैल राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बृहस्पतिवार को बाघ का पांच महीने का एक शावक मृत पाया गया है। वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों ने पहाडी क्षेत्र में शावक का क्षप्त विक्षप्त शव बरामद किया । विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शावक का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे राजबाग चौकी के पास दफना दिया गया।

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र निदेशक टी सी वर्मा ने बताया कि शावक की मौत संभवत: एक बडे़ बाघ के साथ लडाई में हुई है क्योंकि उसकी गर्दन पर दांतों के निशान पाये गये हैं ।

उन्होंने बताया कि इस शावक को अंतिम बार उसकी मां टी-60 के साथ घूमते देखा गया था और उसी क्षेत्र में बाघ-बाघिन का एक और जोड़ा घूम रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tiger cub found dead in Ranthambore National Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे