बिहार: बिजली गिरने और आंधी-तूफान से 10 की मौत, नीतीश सरकार परिजनों को देगी 4-4 लाख रुपये का मुआवजा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 24, 2019 08:02 AM2019-06-24T08:02:49+5:302019-06-24T08:02:49+5:30

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार 21 जून और 22 जून को बिजली गिरने और आंधी-तूफान एवं वर्षा के दौरान खगडि़या और बांका में तीन-तीन, जमुई में दो, बक्सर और बेगूसराय में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी.

thunderstorm and lightning in Bihar many people die nitish kumar live news update | बिहार: बिजली गिरने और आंधी-तूफान से 10 की मौत, नीतीश सरकार परिजनों को देगी 4-4 लाख रुपये का मुआवजा

बिहार: बिजली गिरने और आंधी-तूफान से 10 की मौत, नीतीश सरकार परिजनों को देगी 4-4 लाख रुपये का मुआवजा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में पिछले दो दिन में बिजली गिरने और आंधी-तूफान से 10 लोगों की मौत हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए हैं.

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार 21 जून और 22 जून को बिजली गिरने और आंधी-तूफान एवं वर्षा के दौरान खगडि़या और बांका में तीन-तीन, जमुई में दो, बक्सर और बेगूसराय में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि नीतीश ने आपदा में हताहत हुए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए.

Web Title: thunderstorm and lightning in Bihar many people die nitish kumar live news update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे