बिजनौर में गंगा नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, एक का शव बरामद

By भाषा | Updated: May 16, 2021 20:10 IST2021-05-16T20:10:42+5:302021-05-16T20:10:42+5:30

Three youths drowned in the Ganges river in Bijnor, body of one recovered | बिजनौर में गंगा नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, एक का शव बरामद

बिजनौर में गंगा नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, एक का शव बरामद

बिजनौर, 16 मई उत्तर प्रदेश में बिजनौर और अमरोहा की सीमा पर स्थित गंगा नदी में रविवार को नहाने गए तीन युवक डूब गये जिनमें से एक युवक का शव निकाल लिया गया है जबकि दो युवकों की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रविवार को बताया कि चांदपुर थाना क्षेत्र के नंगला गांव निवासी जावेद(21),राजू(20) और सुहेल आज दिन में गंगा नदी में नहाने गए थे।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पुलिस चौकी शेरपुर थाना धनौरा जिला अमरोहा में लगता है।

सिंह ने बताया कि गंगा नदी में नहाते वक्त तीनो युवक गहरे पानी में डूबने लगे, शोर होने पर ग्रामीण गोताखोरो की मदद से सुहेल को गंगा से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि जावेद और राजू की तलाश की जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three youths drowned in the Ganges river in Bijnor, body of one recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे