गुजरात में तेंदुए के हमले में तीन साल की बच्ची की मौत

By भाषा | Updated: March 10, 2021 10:47 IST2021-03-10T10:47:14+5:302021-03-10T10:47:14+5:30

Three-year-old girl killed in leopard attack in Gujarat | गुजरात में तेंदुए के हमले में तीन साल की बच्ची की मौत

गुजरात में तेंदुए के हमले में तीन साल की बच्ची की मौत

अमरेली, 10 मार्च गुजरात के अमरेली जिले के एक गांव में तेंदुए के हमले में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जाफराबाद के वन अधिकारी जी एल वाघेला ने बताया कि घटना जाफराबाद तालुका अंतर्गत हेमल गांव में मंगलवार को रात साढ़े नौ बजे हुई जब बच्ची और अन्य बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे।

उन्होंने कहा कि एक तेंदुए ने अचानक बच्ची पर हमला किया और उसे खींच कर ले गया।

अधिकारी ने कहा, “परिवार के लोग जब तक कुछ कर पाते, बच्ची की मौत हो चुकी थी। तेंदुआ शव को छोड़कर भाग गया।”

उन्होंने कहा कि बच्ची के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है और तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में तत्काल दो पिंजड़े लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा, “हम तेंदुए को पकड़ने के लिए और पिंजड़े लगाएंगे।”

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह विधानसभा में वन मंत्री गणपत वसावा ने कहा था कि गत पांच वर्ष में गुजरात में तेंदुओं ने 718 लोगों पर हमले किए जिनमें 67 लोगों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three-year-old girl killed in leopard attack in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे