जम्मू कश्मीरः अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने ज्वाइंट ऑपरेशन में मार गिराए तीन आतंकी

By रामदीप मिश्रा | Published: June 29, 2020 07:14 AM2020-06-29T07:14:04+5:302020-06-29T07:23:58+5:30

जम्मू कश्मीरः आतंकवादियों से एक एके47 रायफल मिली है और दो पिस्टलें बरामद की गई हैं। फिलहाल ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि आतंकी और छिपे हो सकते हैं।

Three unidentified terrorists killed in the encounter at Khulchohar area of Anantnag | जम्मू कश्मीरः अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने ज्वाइंट ऑपरेशन में मार गिराए तीन आतंकी

अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअनंतनाग जिले में तीन अज्ञात आतंकवादी मार गिराए गए हैं।उनकी पहचान की जा रही है। सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

श्रीनगरः जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने तीन अज्ञात आतंकवादी मार गिराया है। पुलिस के अनुसार, अनंतनाग जिले के खुलचोहर इलाके में तड़के यह मुठभेड़ हुई है।

कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि अनंतनाग के खुलचोहर इलाके में मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी अज्ञात हैं। उनकी पहचान की जा रही है। सर्च ऑपरेशन चल रहा है। वहीं, भारतीय सेना का कहना है कि आतंकवादियों से एक एके47 रायफल मिली है और दो पिस्टलें बरामद की गई हैं। फिलहाल ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर कर दिया था हमला

बता दें, , 26 जून को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबल के एक दल पर हमला कर दिया था, जिसमें एक सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गया था। दक्षिण कश्मीरी जिले के बिजबेहरा इलाके में पदशाही बाग पुल के पास दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर सीआरपीएफ के 90 बटालियन के सड़क सुरक्षा दल पर आतंकवादियों नें गोलियां चला दी थीं। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक कर्मी घायल हो गया था। घायल कर्मी को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलवामा जिले में दो मारे थे आतंकी

इसके अलावा 26 जून को पुलवामा जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल बरामद की गई थीं। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के चीवा उलार इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया था। तलाश अभियान ने उस समय मुठभेड़ का रूप ले लिया था जब आतंकवादियों ने बल के खोजी दल पर गोलियां चला दी थीं। जवाब में दल ने भी गोलियां चलाई थीं। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को वहां से निकलने न देने के लिए रातभर सख्त घेराबंदी जारी रखी थी। 

Web Title: Three unidentified terrorists killed in the encounter at Khulchohar area of Anantnag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे