श्रीनगर में टीआरएफ के कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर, 2 टीचर की हत्या में शामिल थे, सुरक्षा बलों का आपरेशन जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 24, 2021 08:34 PM2021-11-24T20:34:15+5:302021-11-24T20:35:14+5:30

स्कूल में घुस कर सिख समुदाय की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और अध्यापक दीपक चंद की चुन कर हत्या की थी।

three terrorists killed encounter top TRF commander killing two teachers Srinagar's Rambagh | श्रीनगर में टीआरएफ के कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर, 2 टीचर की हत्या में शामिल थे, सुरक्षा बलों का आपरेशन जारी

मारे गए आतंकियों में मेहरान के अलावा रेडवनी कुलगाम निवासी बासित और पुलवामा का मंजूर मीर शामिल हैं।

Highlightsसुरक्षा बलों का आपरेशन अभी जारी है। मुठभेड़ हालांकि बंद हो गई है।श्रीनगर के आइजी विजय कुमार ने तीन आतंकी मारे जाने की पुष्टि की है।

जम्मूः श्रीनगर के रामबाग इलाके में शुक्रवार दोपहर बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गये हैं। मुठभेड़ हालांकि बंद हो गई है, लेकिन सुरक्षा बलों का आपरेशन अभी जारी है।

श्रीनगर के आइजी विजय कुमार ने तीन आतंकी मारे जाने की पुष्टि की है। मारे गए आतंकियों में मेहरान भी शामिल है जो बीते माह अपने साथियों के साथ मिलकर एक स्कूल में घुस कर सिख समुदाय की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और अध्यापक दीपक चंद की चुन कर हत्या की थी।

मारे गए आतंकियों में मेहरान के अलावा रेडवनी कुलगाम निवासी बासित और पुलवामा का मंजूर मीर शामिल हैं। ये तीनों टीआरएफ के लिए काम करते थे। हालांकि पुलिस या सुरक्षा बलों की ओेर से मारे गए आतंकियों की पहचान के बारे में अभी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

लेकिन आइजीपी विजय कुमार ने इतना स्पष्ट कर दिया कि मारे गए आतंकियों में मेहरान भी शामिल है। उसके घर वालों ने शव की पहचान कर ली है। पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर को राजबाग इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने तुरंत सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान इलाके में छेड़ दिया।

सुरक्षा बलों का घेरा मजबूत होता देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। देखते ही देखते मुठभेड़ तेज हो गई। मुठभेड़ स्थल की ओर आम लोगों की आवाजाही बंद कर आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया। शाम जब आतंकियों की ओर से काफी देर तक फायरिंग नहीं हुई तो सुरक्षा बलों ने उस जगह की तलाशी ली। इस दौरान वहां से तीन आतंकियों के शव बरामद हुए थे।

Web Title: three terrorists killed encounter top TRF commander killing two teachers Srinagar's Rambagh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे