पलहालन में ग्रेनेड हमले में शामिल तीन आतंकी मददगार गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 2, 2021 08:45 PM2021-12-02T20:45:48+5:302021-12-02T20:45:48+5:30

Three terrorist helpers involved in grenade attack in Palhalan arrested | पलहालन में ग्रेनेड हमले में शामिल तीन आतंकी मददगार गिरफ्तार

पलहालन में ग्रेनेड हमले में शामिल तीन आतंकी मददगार गिरफ्तार

श्रीनगर,दो दिसंबर सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है । साथ ही पलहालन में हथगोला हमले में शामिल तीन आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सेना और एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर बारामुला जिले के पट्टन इलाके के वुस्सान में एक संयुक्त वाहन जांच चौकी स्थापित की थी और इसी दौरान तीन संदिग्ध लोगों ने संयुक्त दल देखकर वहां से भागने की कोशिश की।

प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने तीनों को पकड़ लिया। उनकी पहचान आसिफ अहमद रेसी, मेहराजुद्दीन डार और फैसल हबीब लोन के तौर पर की गयी है। ये सभी बांदीपुरा जिले के गुंड जहांगीर के रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ जांच और तकनीक के सहारे जुटायी गई जानकारी से पता चला कि गिरफ्तार लोग लश्कर-ए-तयैबा के लिए काम करते थे और ये लोग 17 नंवबर 2021 को पलहालन में हथगोला हमले में शामिल थे।’’

उन्होंने कहा,‘‘ जांच में यह भी पता चला कि गिरफ्तार किए गए लोगों को सीमा पार से आतंकवादियों से निर्देश मिलते थे और हमले का मकसद भय और अराजकता का महौल पैदा करना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three terrorist helpers involved in grenade attack in Palhalan arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे