केरल के तट के पास श्रीलंका की तीन नौकाएं पकड़ी गईं, मादक पदार्थ जब्त

By भाषा | Updated: March 7, 2021 20:58 IST2021-03-07T20:58:52+5:302021-03-07T20:58:52+5:30

Three Sri Lankan boats were caught near Kerala coast, drugs seized | केरल के तट के पास श्रीलंका की तीन नौकाएं पकड़ी गईं, मादक पदार्थ जब्त

केरल के तट के पास श्रीलंका की तीन नौकाएं पकड़ी गईं, मादक पदार्थ जब्त

तिरुवनंतपुरम, सात मार्च भारतीय तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप के मिनीकोय द्वीप के निकट अनधिकृत संचार उपकरण और नशीले पदार्थ ला रहीं तीन श्रीलंकाई नौकाओं को पकड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

इस घटना के बाद संबंधित एजेंसियों ने संयुक्त और विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों ने बताया कि तीन नौकाओं में कुल 19 लोग सवार थे।

तटरक्षक बल के पोत ‘वराह’ ने पांच मार्च को मिनीकॉय से सात नॉटीकल मील दूर संदिग्ध रूप से घूमते हुए इन्हें पकड़ लिया। इन नावों को जांच के लिए तिरूवनंतपुरम के विझिनजाम लाया गया।

उन्होंने कहा कि जब्त नौकाओं के एक कैप्टन ने पाकिस्तानी नौका से 200 किलोग्राम हेरोइन और 60 किलोग्राम हशीश प्राप्त होने की बात स्वीकार की। ये सभी पदार्थ पांच थैलियों में पैक थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Sri Lankan boats were caught near Kerala coast, drugs seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे