राजस्थान की तीन बहनें एक साथ बनीं आरएएस अधिकारी

By भाषा | Updated: July 16, 2021 18:42 IST2021-07-16T18:42:57+5:302021-07-16T18:42:57+5:30

Three sisters of Rajasthan became RAS officers together | राजस्थान की तीन बहनें एक साथ बनीं आरएएस अधिकारी

राजस्थान की तीन बहनें एक साथ बनीं आरएएस अधिकारी

बीकानेर, 16 जुलाई हनुमानगढ़ जिले के भैरूंसरी गांव की तीन बहनों ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2018 में एकसाथ सफलता अर्जित की हैं। इन युवतियों की दो बहनें पहले ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की अधिकारी हैं। संभवत: यह राजस्थान का पहला अनूठा परिवार है जिसमें पांच बेटियां आरएएस अधिकारी बनी हैं।

परिवार के मुखिया सहदेव सहारण किसान हैं। उनकी पांच बेटियां व एक बेटा है। पांच बेटियों में से सबसे बड़ी रोमा सहारण ने वर्ष 2010 में आरएएस परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि दूसरी बेटी मंजू सहारण ने वर्ष 2012 में आरएएस परीक्षा पास की। उनकी बाकी तीन बेटियों ने आरएएस परीक्षा 2018 में सफलता अर्जित की जिसका परिणाम पिछले दिनों आया। इनमें अंशु सहारण ने 349वीं रैंक, रीतू सहारण ने 945वीं रैंक व सुमन सहारण ने 915 वीं रैंक प्राप्त की। उनके परिवार में पांच बेटियां व एक बेटा है।

सहारण ने बताया कि सभी बच्चों ने गांव में ही पांचवी कक्षा तक पढ़ाई की और इसके बाद की पढ़ाई भी ‘प्राइवेट’ की। उन्होंने कहा कि उनकी बेटियों की सफलता उन लोगों के लिए प्रेरणा संदेश बनेगा जो बेटियों को बोझ समझते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three sisters of Rajasthan became RAS officers together

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे