छिंदवाड़ा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 29, 2021 15:26 IST2021-12-29T15:26:40+5:302021-12-29T15:26:40+5:30

Three people of the same family died due to lightning in Chhindwara district | छिंदवाड़ा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

छिंदवाड़ा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

छिंदवाड़ा, 29 दिसंबर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार शाम को कुकड़ा चिमना गांव में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार की तीन सदस्यों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

मोहखेड़ा के तहसीलदार मीना दशरिया ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर शाम उस समय हुई जब परिवार के सदस्य खेत में काम कर रहे थे और अचानक भारी बारिश हो गई।

अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश से बचने के लिए उन्होंने एक झोपड़ी में शरण ली लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से शकूर सिंह उइके (45), उनकी पत्नी भगाबाई उइके (43) और उनके पोते अंकित धुर्वे (10) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उप मंडल अधिकारी (एसडीएम) श्रेयांश कुमट ने बताया कि मृतक परिवार के परिजनों को नियमानुसार चार-चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people of the same family died due to lightning in Chhindwara district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे