बिहार के रोहतास में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

By भाषा | Updated: July 13, 2021 23:47 IST2021-07-13T23:47:07+5:302021-07-13T23:47:07+5:30

Three people of same family murdered over land dispute in Rohtas, Bihar | बिहार के रोहतास में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

बिहार के रोहतास में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

डेहरी ऑन सोन (बिहार), 13 जुलाई बिहार के रोहतास जिले के दरिहट थाना अंतर्गत खुदराव गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर एक पिता एवं उनके दो पुत्रों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से एक तलवार भी जब्त की गयी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। मृतकों की पहचान विजय सिंह तथा उनके दो पुत्र दीपक सिंह तथा काजू सिंह के तौर पर हुई है।

पुलिस के मुताबिक खुदराव गांव निवासी विजय सिंह और उनके भाई अजय सिंह के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। मंगलवार की शाम दोनों पक्षों में इसको लेकर हुए विवाद तथा हिंसक झड़प में दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा धारदार हथियार से किए गए हमले में विजय और उनके दो पुत्रों की मौत हो गयी। इस वारदात के बाद खुदराव गांव में व्याप्त तनाव के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people of same family murdered over land dispute in Rohtas, Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे