नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 21, 2021 14:28 IST2021-04-21T14:28:43+5:302021-04-21T14:28:43+5:30

Three people killed in separate road accident in Noida | नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

नोएडा, 21 अप्रैल नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के चिपयाना बुजुर्ग के पास हुए सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यक्ति को एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। शव की पहचान नहीं हो पायी है।

उन्होंने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में पूरन नामक व्यक्ति की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी के निवासी बीरेश कुमार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। बीरेश को उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 50 स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people killed in separate road accident in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे