तेलंगाना में पंजाब के दो व्यक्तियों समेत तीन की हत्या

By भाषा | Updated: December 8, 2021 21:43 IST2021-12-08T21:43:05+5:302021-12-08T21:43:05+5:30

Three people including two from Punjab killed in Telangana | तेलंगाना में पंजाब के दो व्यक्तियों समेत तीन की हत्या

तेलंगाना में पंजाब के दो व्यक्तियों समेत तीन की हत्या

हैदराबाद, आठ दिसंबर तेलंगाना के निजामाबाद जिले में पंजाब के दो व्यक्तियों समेत तीन लोगों की हत्या की खबर है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार आधी रात को डिचपल्ली मंडल में एक शेड में हुई।

पुलिस ने कहा कि तीनों हार्वेस्टर मेकैनिक थे और 28-35 साल की उम्र के थे जिनकी अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है। निजामाबाद पुलिस आयुक्त कार्तिकेय ने कहा कि मृतकों में से दो पंजाब के रहने वाले थे और एक अन्य तेलंगाना के संगरेड्डी जिले का निवासी था।

उन्होंने कहा कि तीनों पर हथौड़े से हमला किया गया था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष दल बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people including two from Punjab killed in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे