छत गिरने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत, छह घायल

By भाषा | Updated: November 3, 2020 09:57 IST2020-11-03T09:57:07+5:302020-11-03T09:57:07+5:30

Three people, including two children, died, six injured in roof collapse | छत गिरने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत, छह घायल

छत गिरने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत, छह घायल

संभल (उप्र), तीन नवम्बर जिले के हयात नगर क्षेत्र के सराय तरीन कस्बे में एक मकान की छत ढहने से मलबे में दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात हयात नगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन कस्बे के पीला खदाना मोहल्ले में शकील नामक व्यक्ति के मकान के बरामदे की छत ढह गई।

उन्होंने बताया छत के मलबे में दबकर नईम जहां (36) तथा मोनिस (पांच) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सकीना (दो) ने मेरठ के अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि हादसे में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें संभल तथा मुरादाबाद के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।

Web Title: Three people, including two children, died, six injured in roof collapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे