रिश्वत मामले में सरपंच सहित तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 29, 2021 21:16 IST2021-05-29T21:16:02+5:302021-05-29T21:16:02+5:30

Three people including sarpanch arrested in bribery case | रिश्वत मामले में सरपंच सहित तीन लोग गिरफ्तार

रिश्वत मामले में सरपंच सहित तीन लोग गिरफ्तार

जयपुर, 29 मई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत के एक मामले में पाली जिले से एक सरपंच सहित तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में प्रतापगढ़ ग्राम पंचायत का सरपंच गुलाब सिंह भी शामिल है।

ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि उसकी कब्जाशुदा भूमि पर मकान बनाने कार्य को निर्बाध रूप से करने देने व उक्त भूमि को आबादी में रूपान्तरित करने की एवज में प्रतापगढ़ ग्राम पंचायत का सरपंच गुलाबसिंह अपने दलाल महेन्द्र सिंह के माध्यम से एक लाख 35 हजार रूपये रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर शनिवार को ट्रेप कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी दलाल महेन्द्र सिंह तथा उसके साथी सोनू सिंह (दोनों प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 80 हजार रुपये कथित रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

इस प्रकरण में सरपंच गुलाबसिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people including sarpanch arrested in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे