बिजली की तार की चपेट में आकर दंपति सहित तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 10, 2021 22:28 IST2021-10-10T22:28:49+5:302021-10-10T22:28:49+5:30

Three people including couple died after being struck by electric wire | बिजली की तार की चपेट में आकर दंपति सहित तीन लोगों की मौत

बिजली की तार की चपेट में आकर दंपति सहित तीन लोगों की मौत

जहानाबाद (बिहार), 10 अक्टूबर जिले के घोसी थाना क्षेत्र के खिरौटी गढ़ गांव में रविवार को बिजली की तार की चपेट में आकर दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

घोसी के थाना प्रभारी निखिल कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान खिरौटी गढ़ गांव निवासी कोसमी देवी (32), उमेश बिंद उर्फ शोभी बिंद (55) और उनकी पत्नी कारी देवी (54) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि घटना से नाराज ग्रामीणों ने करीब दो घंटों तक घोसी-धामापुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम किए रखा जो कि बाद में पुलिस एवं प्रशासन से उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर समाप्त हुआ।

मृतक के परिजनों के अनुसार मवेशी के लिए चारा लाने गए इन लोगों में कोसमी देवी घास काटने के क्रम में बिजली की तार की चपेट में आ गयी। उन्हें बचाने के प्रयास में कारी देवी और उमेश बिंद भी करंट की चपेट में आ गए।

ग्रामीण तीनों को आनन-फानन में गोड़सर रेफरल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people including couple died after being struck by electric wire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे