अवैध खनन के मामले में ग्रेटर नोएडा से तीन व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 24, 2021 14:52 IST2021-01-24T14:52:25+5:302021-01-24T14:52:25+5:30

अवैध खनन के मामले में ग्रेटर नोएडा से तीन व्यक्ति गिरफ्तार
नोएडा, 24 जनवरी ग्रेटर नोएडा में थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कथित तौर पर अवैध रूप से खनन करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक स्विफ्ट कार व अवैध रूप से बालू खनन में प्रयोग होने वाले औजार बरामद किये। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग काफी दिनों से अवैध रूप से खनन कर रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।