दिल्ली : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 10, 2021 05:37 PM2021-05-10T17:37:40+5:302021-05-10T18:35:33+5:30

पुलिस ने इन लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 188 के अलावा महामारी अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Three people arrested for black marketing of Remedesvir in Delhi | दिल्ली : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे तीन लोग गिरफ्तार

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsपुलिस ने अंशुल के दो और सहयोगी सुनील कुमार और राहुल पाल को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही नेहरू नगर के रहने वाले हैं।इन लोगों के पास से रेमडेसिविर दवा की छह शीशियां बरामद की गयी हैं।

राजधानी दिल्ली में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में दो नर्सिंग सहायक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। रेमडेसिविर का इस्तेमाल कोविड-19 के गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए इलाज में किया जाता है।

पुलिस ने बताया कि आठ मई को एक नकली ग्राहक को रेमडेसिविर दवा की शीशी बेचने के आरोप में अंशुल अग्रवाल (22) को गिरफ्तार किया गया था। यह ग्राहक पुलिस की ओर से भेजा गया था। अंशुल अपने पिता के साथ उनकी कपड़े की दुकान पर काम करता है। उसके सहयोगियों ने उसे रेमडेसिविर दवा के ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर सौदा पक्का करने का काम सौंपा था। प्रत्येक सौदे के उसे दो हजार रुपये मिलते थे।

पुलिस के मुताबिक नकली ग्राहक ने आठ मई को अंशुल से फोन पर बात कर रेमडेसिविर दवा की एक शीशी के लिए 32 हजार रुपये में समझौता किया। जब अंशुल ग्राहक को रेमडेसिविर दवा देने आया तो उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।सुनील दिल्ली के गुलाबी बाग स्थित एक अस्पताल में नर्सिंग सहायक के तौर पर काम करता है जबकि राहुल गाजियाबाद के एक अस्पताल में नर्सिंग सहायक है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दोनों कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के इलाज में शेष रह गयी दवा को चुरा कर उसे बेचते थे।

बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद एक नकली ग्राहक भेजा गया और रेमडेसिविर दवा के लिए सौदा तय हुआ।रेमडेसिविर दवा की एक शीशी के लिए 32 हजार रूपये में सौदा तय हुआ। दवा की शीशी देने आए अंशुल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उससे पूछताछ के बाद सुनील और राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
 

Web Title: Three people arrested for black marketing of Remedesvir in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे