दिल्ली में ओमीक्रोन के तीन मरीजों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है : सत्येंद्र जैन

By भाषा | Updated: December 21, 2021 19:13 IST2021-12-21T19:13:55+5:302021-12-21T19:13:55+5:30

Three Omicron patients in Delhi have no travel history: Satyendar Jain | दिल्ली में ओमीक्रोन के तीन मरीजों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है : सत्येंद्र जैन

दिल्ली में ओमीक्रोन के तीन मरीजों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है : सत्येंद्र जैन

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि यहां लोक नायक अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित 34 मरीजों में से तीन का कोई यात्रा इतिहास नहीं है।

जैन ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोकने की मांग दोहराते हुए कहा कि यह भारत में कोविड के नए स्वरूप के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “एलएनजेपी अस्पताल ने अब तक ओमीक्रोन के 34 मामलों की सूचना दी है। उनमें से 17 को छुट्टी दे दी गई है। 34 रोगियों में से तीन का यात्रा इतिहास नहीं है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वे विदेश से लौटे ओमीक्रोन से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे।”

उन्होंने कहा, “हम कुछ अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से भी मिले हैं, जिन्हें दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले कोविड के लिए नकारात्मक परीक्षण किया था, लेकिन हवाई अड्डे पर पहुंचने पर वे संक्रमित पाए गए।”

जैन ने कहा कि ओमीक्रोन विदेश में उत्पन्न हुआ और सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोकना इस नए स्वरूप के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में ओमीक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Omicron patients in Delhi have no travel history: Satyendar Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे