प्रतिमा को विवादित बताने के मामले में तीन नामजद, दस अज्ञात लोगों खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: December 24, 2020 08:21 PM2020-12-24T20:21:35+5:302020-12-24T20:21:35+5:30

Three nominated in case of statue being disputed, case filed against ten unknown people | प्रतिमा को विवादित बताने के मामले में तीन नामजद, दस अज्ञात लोगों खिलाफ मामला दर्ज

प्रतिमा को विवादित बताने के मामले में तीन नामजद, दस अज्ञात लोगों खिलाफ मामला दर्ज

मेरठ, 24 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बागपत में दिगंबर जैन महाविद्यालय में स्थापित माता श्रुति देवी की प्रतिमा को अखिल भारीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से विवादित करार देते हुये कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी किये जाने के एक दिन बाद जैन समाज के लोगों ने जुलूस निकाल कर आक्रोष प्रकट किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ।

जैन समाज के लोगों ने इस मामले में कॉलेज प्रबंध समिति को एक ज्ञापन सौंप कर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दूसरी तरफ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ की कोशिश करने, ताले तोड़कर अपना ताला लगाने और छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को बंधक बनाने की कोशिश करने आदि के मामले में एबीवीपी कार्यकर्तओं के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।

इस मामले में बागपत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज शाम पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘तहरीर के आधार पर तीन लोगों को नामजद किया गया है और एबीवीपी के दस अज्ञात कार्यकर्तओं के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि हालांकि इस मामलें में अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है।

पुलिस निरीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि मंगलवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दिगंबर जैन महाविद्यालय में स्थापित प्रतिमा को कथित रूप से विवादित बताते हुए कालेज के मुख्य गेट पर कथित रूप से ताला लगा दिया था और प्रबंध समिति को सात दिनों का अल्टीमेटम देते हुए प्रतिमा को हटाने की मांग की थी।

प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र सिंह ने इस मामले में स्थानीय मीडिया को बताया कि यह प्रतिमा कॉलेज में चार साल पहले 2016 में स्थापित की गयी थी, जो जैन धर्म की प्रतीक मां श्रुति देवी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three nominated in case of statue being disputed, case filed against ten unknown people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे