त्रिपुरा में एनएलएफटी के तीन उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया

By भाषा | Published: May 14, 2021 07:35 PM2021-05-14T19:35:41+5:302021-05-14T19:35:41+5:30

Three NLFT militants surrender in Tripura | त्रिपुरा में एनएलएफटी के तीन उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया

त्रिपुरा में एनएलएफटी के तीन उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया

अगरतला, 14 मई त्रिपुरा के प्रतिबंधित नेशनल लिब्रेशन फ्रंट के तीन उग्रवादियों ने राज्य की पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

पुलिस के एक वरिष्छ अधिकारी ने बताया कि रूपाधन देबबर्मा, आमुष त्रिपुरा और दिलीप देबबर्मा ने पुलिस की विशेष शाखा के समक्ष बृहस्पतिवार रात को आत्मसमर्पण करते वक्त एक पिस्तौल समेत कुछ गोला-बारूद और वसूली के कुछ नोटिस जमा किए।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रतिबंधित एनएलएफटी के कैडर ने स्वीकार किया कि वे 2018 में संगठन में शामिल हुए थे और बांग्लादेश तथा म्यांमा में इसके शिविरों में प्रशिक्षण लिया था।

उन्होंने बताया कि वे राज्य के अंदरूनी इलाकों में वसूली की गतिविधियों में शामिल रहे थे।

अधिकारी ने बताया, “उन्होंने जंगल में मुश्किल जीवन जिया और अपने तथाकथित नेताओं के व्यवहार से तंग आ गए थे जो बांग्लादेश और म्यांमा में शानदार जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने जीवन की मुख्यधारा में शामिल होने का रास्ता चुना।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three NLFT militants surrender in Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे