धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी न्यूजीलैंड की तीन माओरी फिल्में

By भाषा | Updated: September 10, 2021 19:52 IST2021-09-10T19:52:59+5:302021-09-10T19:52:59+5:30

Three New Zealand Maori films to be screened at Dharamsala International Film Festival | धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी न्यूजीलैंड की तीन माओरी फिल्में

धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी न्यूजीलैंड की तीन माओरी फिल्में

नयी दिल्ली, 10 सितंबर धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआईएफएफ) के आयोजकों ने कहा है कि वे महोत्सव के ‘वर्चुअल वियूइंग रूम’ के तहत न्यूजीलैंड की तीन माओरी फिल्मों को प्रदर्शित करेंगे।

डीआईएफएफ ने एक कार्यक्रम के लिए भारत में न्यूजीलैंड के उच्चायोग के साथ सहयोग स्थापित किया है। इस कार्यक्रम को 'आईएन-एनजेड इंडीजीनियस कनेक्शन' नाम दिया गया है।

इस कार्यक्रम का आयोजन 13 सितंबर से 19 सितंबर तक किया जाएगा और इसमें तीन भारतीय फिल्मों के अलावा तीन माओरी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। तीन माओरी फिल्मे हैं "कजिन्स", "लोइमाटा, द स्वीटेस्ट टीयर्स" और "मेराटा: हाउ मम डिकॉलोनाइज्ड द स्क्रीन"। वहीं भारतीय फिल्म "लेडी ऑफ द लेक", "माई नेम इज साल्ट" और "द शेफर्डेस ऑफ द ग्लेशियर" का प्रदर्शन किया जाएगा।

आयोजकों ने एक बयान में कहा कि हर फिल्म भारत और न्यूजीलैंड के मूलनिवासी समुदायों के बीच समानता, सांस्कृतिक और पारिवारिक संबंधों तथा साझा प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र को दर्शाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three New Zealand Maori films to be screened at Dharamsala International Film Festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे