कर्नाटक में कोविड-19 के नये प्रकार से तीन और लोग संक्रमित मिले: मंत्री

By भाषा | Updated: January 4, 2021 22:59 IST2021-01-04T22:59:13+5:302021-01-04T22:59:13+5:30

Three more people found infected with new type of Kovid-19 in Karnataka: Minister | कर्नाटक में कोविड-19 के नये प्रकार से तीन और लोग संक्रमित मिले: मंत्री

कर्नाटक में कोविड-19 के नये प्रकार से तीन और लोग संक्रमित मिले: मंत्री

बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम, चार जनवरी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन से लौटने वाले तीन और लोग कोरोना वायरस के नये प्रकार (स्ट्रेन) से संक्रमित पाये गये हैं, जिसके बाद राज्य में इस तरह के मामलों की कुल संख्या दस हो गई है। वहीं, केरल में ब्रिटेन से लौटने वाले छह लोग वायरस के इस नये स्ट्रेन से संक्रमित पाये गये हैं।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने बताया कि ब्रिटेन से लौटने वाले 75 लोगों का अभी पता नहीं चल सका है और गृह विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों ने जल्द ही उनका पता लगाने का आश्वासन दिया है।

सुधाकर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ब्रिटेन से लौटे 34 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। कोरोना वायरस का नया प्रकार दस लोगों में मिला है और इन सभी का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।’’

वहीं, दूसरी ओर तिरुवनंतपुरम से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन से लौटने वाले छह लोग केरल में वायरस के नये प्रकार से संक्रमित पाये गये हैं।

मंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हाल में ब्रिटेन से लौटे छह लोग नये प्रकार से संक्रमित पाये गये हैं। हमने उन्हें निगरानी में रखा है। उनके नमूनों को एनआईवी, पुणे भेजा गया था और आज रिपोर्ट मिली है।’’

उन्होंने बताया कि अलापुझा और कोझीकोड से वायरस के नये प्रकार से दो-दो लोग और कोट्टायम तथा कन्नूर जिलों से एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three more people found infected with new type of Kovid-19 in Karnataka: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे