पश्चिम बंगाल में डंपर की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
By भाषा | Updated: February 14, 2021 13:08 IST2021-02-14T13:08:20+5:302021-02-14T13:08:20+5:30

पश्चिम बंगाल में डंपर की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
वर्द्धमान (पश्चिम बंगाल), 14 फरवरी पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्द्धमान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर तेज गति से आ रहे एक डंपर की चपेट में आने से रविवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि अलिशा बस अड्डे के बाहर हुए इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब दिहाड़ी मजदूर बस पकड़ने के लिए सड़क पार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मजदूर बांकुड़ा जिले जा रहे थे तभी कोलकाता जा रहे एक डंपर की चपेट में आ गए।
अधिकारी ने बताया कि डंपर की चपेट में आने के बाद दंपति और उनकी बहू को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि हादसे में घायल महिला को अलिशा इलाके में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।