पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: October 29, 2021 19:04 IST2021-10-29T19:04:54+5:302021-10-29T19:04:54+5:30

Three killed, two injured after being hit by pickup van | पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

प्रयागराज, 29 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए जिनका इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह थाना पूरामुफ्ती अंतर्गत मातपुर गांव में सोहन लाल पाल नाम के व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल कई लोग सड़क पर खड़े थे और तेज गति से आ रहे पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों में नंद किशोर पाल (65), प्रदीप कुमार कोरी (55) और भगवानदीन कुशवाहा (50) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और मृतकों के परिजन शव लेकर फतेहपुर घाट पहुंच गए हैं।

सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

उन्होंने बताया कि पिकअप वैन के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि झपकी लग जाने के कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया था जिससे यह घटना घटी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, two injured after being hit by pickup van

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे