दो मोटर साइकिलो की टक्कर में मां बेटे सहित तीन की मौत
By भाषा | Updated: November 18, 2020 10:51 IST2020-11-18T10:51:17+5:302020-11-18T10:51:17+5:30

दो मोटर साइकिलो की टक्कर में मां बेटे सहित तीन की मौत
सम्भल(उप्र), 18 नवंबर जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिलों की टक्कर में मां बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी के के सरोज ने बताया की मंगलवार शाम गुन्नौर थाना क्षेत्र के बबराला में बबराला राजघाट मार्ग पर दो मोटर साइकिलों की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें कुसुमा देवी (45) , उसके बेटे रमन कुमार (22) और एक अन्य कालू (26) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
तीनों शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।