दहेज हत्या के मामले में पति समेत तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 31, 2020 11:16 IST2020-12-31T11:16:05+5:302020-12-31T11:16:05+5:30

Three including husband arrested in dowry murder case | दहेज हत्या के मामले में पति समेत तीन गिरफ्तार

दहेज हत्या के मामले में पति समेत तीन गिरफ्तार

बलिया (उप्र) 31 दिसंबर बलिया जिले के बांसडीह रोड क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की हत्या किए जाने के आरोप में मृतक के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के आमघाट गांव में गत 29 नवम्बर को तनुजा का शव उसके ससुराल पक्ष के घर में फांसी से लटकता पाया गया था।

सूत्रों ने बताया कि दुबहर थाना क्षेत्र के धरनीपुर ग्राम के निवासी योगेंद्र नाथ सिंह की पुत्री तनुजा का विवाह पिछले साल 30 नवम्बर को आकाश सिंह से हुआ था ।

उन्होंने बताया कि तनुजा की मां कौशल्या की शिकायत पर बुधवार को मृतक की सास शांति देवी, ससुर राजाराम, पति आकाश, ननद मुनि एवं ममता के विरुद्ध दहेज हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने बुधवार को आकाश, शांति देवी और राजा राम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three including husband arrested in dowry murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे