पलामू में बाल सुधार गृह से तीन जघन्य अपराधी नाबालिग फरार

By भाषा | Published: July 21, 2021 10:34 PM2021-07-21T22:34:48+5:302021-07-21T22:34:48+5:30

Three heinous criminal minors absconding from child correction home in Palamu | पलामू में बाल सुधार गृह से तीन जघन्य अपराधी नाबालिग फरार

पलामू में बाल सुधार गृह से तीन जघन्य अपराधी नाबालिग फरार

मेदिनीनगर (झारखंड), 21 जुलाई झारखंड में पलामू के बाल सुधार गृह (रिमांड होम) से पिछली रात हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य मामलों के तीन आरोपी नाबालिग कैदी नाली के रास्ते फरार हो गये।

पलामू जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नाबालिग बंदियों के फरार होने की जानकारी बुधवार सुबह उस समय मिली जब सुधार गृह में कैदियों की गिनती की जा रही थी। उन्होंने बताया कि तीनों नाबालिग गृह की नाली के सहारे फरार हुए हैं और वे हत्या और बलात्कार जैसे मामलों के अभियुक्त हैं।

सिन्हा ने बताया कि सुधार गृह से नाबालिग कैदियों के फरार होने की जांच के लिए विशेष दल का गठन कर दिया गया है। उनके अनुसार पहले भी इस सुधार गृह से नाबालिग बंदियों के भागने की सूचना है जिसे देखते हुए इस उसे पूर्ण रुप से सुरक्षात्मक कवच के दायरे में लाए जाने के उपाय किये जायेंगे।

दूसरी ओर सुधार गृह के सूत्रों के अनुसार इस रिमांड होम में 60 नाबालिग कैदी हैं।

सुधार गृह प्रशासन के अनुसार फरार हुए नाबालिगों को पकङने के लिए बस पङाव और रेलवे स्टेशनों पर विशेष निगरानी की जा रही है है । इसके अतिरिक्त तीनों नाबालिगों के अभिभावकों को सूचित कर उनके गांव में निगरानी तेज कर दी गयी है ।

मेदिनीनगर के अनुमंडल दण्डाधिकारी (एसडीएम) राजेश कुमार साह ने बताया कि तीनों नाबालिगों ने कमरे की खिड़की में लगी दो लोहे की छङों को तोड़ दिया और फिर गृह की नाली के सहारे बाहर निकल कर फरार हुए हैं।

सुधार गृह का निरीक्षण करने के बाद अनुमंडलीय दण्डाधिकारी ने बताया कि रिमांड होम समाज कल्याण महकमे के तहत है और इसकी रख-रखाव एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इसी विभाग का दायित्व है अतः उनके उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three heinous criminal minors absconding from child correction home in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे