रेमेडिसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 20, 2021 21:05 IST2021-05-20T21:05:42+5:302021-05-20T21:05:42+5:30

Three gang members of Remedicivir injection black marketing arrested | रेमेडिसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

रेमेडिसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

बागपत (उत्तर प्रदेश), 20 मई बागपत जिले में पुलिस और औषधि नियंत्रण विभाग की संयुक्त कार्रवाई में कोरोना काल में जीवनरक्षक दवा माने जा रहे रेमेडिसिवीर इंजेक्शन की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि पुलिस और औषधि नियंत्रण विभाग के संयुक्त दल ने सूचना मिलने पर बुधवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र में एक कार से 60 रेमेडिसिवीर इंजेक्शन बरामद किया और इस सिलसिले में हरिद्वार निवासी बिशन, मुजफ्फरनगर निवासी मुकुन्द और मनमोहन को गिरफ्तार किया है। मिश्र के अनुसार पकड़े गये लोग पंजाब से रेमेडिसिवीर इंजेक्शन लाकर उत्तर प्रदेश में दोगुने दामों पर बेचते थे।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह में शामिल दो अन्य लोग सुखपाल और विशाल अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वे पंजाब से रेमेडिसिवीर का एक इंजेक्शन 10 हजार रुपये में खरीदकर उत्तर प्रदेश में दोगुनी कीमत पर बेचते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three gang members of Remedicivir injection black marketing arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे