पंजाबः मंत्रिपद नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के तीन विधायकों ने विधानसभा कमेटी से दिया इस्तीफा

By रामदीप मिश्रा | Published: May 15, 2018 04:54 PM2018-05-15T16:54:22+5:302018-05-15T16:54:22+5:30

मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे तीनों विधायकों ने सोमवार को विधानसभा के स्पीकर को अपने पदों से इस्तीफा सौंप दिया। यह तीनों विधायक मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंत्री बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

Three Congress MLAs resign from Assembly panels in punjab | पंजाबः मंत्रिपद नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के तीन विधायकों ने विधानसभा कमेटी से दिया इस्तीफा

पंजाबः मंत्रिपद नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के तीन विधायकों ने विधानसभा कमेटी से दिया इस्तीफा

चंडीगढ़, 15 मईः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भले ही सरकार में सब कुछ ठीक चलने का दावा कर रहे हों, लेकिन पार्टी के तीन वरिष्ठ विधायकों के विधानसभा की विभिन्न कमेटियों से इस्तीफा देने के बाद विवाद खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि यह इस्तीफे इसलिए दिए गए हैं कि सरकार के मंत्रिमंडल में इन तीनों नामों को जगह नहीं दी गई है।

मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे तीनों विधायकों ने सोमवार को विधानसभा के स्पीकर को अपने पदों से इस्तीफा सौंप दिया। यह तीनों विधायक मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंत्री बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। इस्तीफा देने वाले एक विधायक तो पूर्व समय के दौरान कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है उनमें राकेश पांडे, अमरीक सिंह ढिल्लों और रणदीप सिंह नाभा का नाम है। तीनों विधायकों का कहना है कि वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर भविष्य के बारे में बात करेंगे।

वहीं, विधायक पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह के फैसले पर उंगली उठा रहे थे। नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तीन विधायकों ने अमरिंदर के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया था, जिसके बाद सोमवार को तीन और विधायक मुख्यमंत्री के विरूद्ध खुलकर सामने आए।

लुधियाना जिले से छह बार विधायक रहे राकेश पांडे ने मंत्रिपद नहीं मिलने से विधानसभा की पब्लिक अंडर कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। वही, चार बार विधायक रहे अमरीक सिंह ढिल्लों लाइब्रेरी कमेटी के चेयरमैन थे। उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा वरिष्ठ विधायक रणदीप सिंह नाभा भी इसी कमेटी के सदस्य थे। उन्होंने भी इस कमेटी से इस्तीफा दे दिया। 

Web Title: Three Congress MLAs resign from Assembly panels in punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे