ईट भट्टे के पास बने गड्ढे में गिरकर तीन बच्चों की मौत

By भाषा | Published: September 3, 2021 07:05 PM2021-09-03T19:05:23+5:302021-09-03T19:05:23+5:30

Three children died after falling into a pit near the brick kiln | ईट भट्टे के पास बने गड्ढे में गिरकर तीन बच्चों की मौत

ईट भट्टे के पास बने गड्ढे में गिरकर तीन बच्चों की मौत

मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव में शुक्रवार को एक ईंट भट्ठे के पास गड्ढे में गिरकर तीन बच्‍चों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। घोसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार उत्तम ने बताया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव में सुबह आठ बजे के करीब बच्चे शौच करने के लिए गए थे जहां ईट भट्टे के पास एक गड्ढे में पानी भरा था और वहां फिसल कर तीन बच्चे डूब गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव में अरुण राजभर (चार), अनिल राजभर (छह) और शुभम राजभर (तीन) एक अन्‍य बच्चे के साथ शौच के लिए ईंट भट्ठे की ओर गये थे। उसी दौरान पैर फिसलने की वजह से एक बच्चा पानी से भरे गड्ढे में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए सभी बच्चे गड्ढे में उतर गये और वे भी डूबने लगे। चारों बच्चों में एक बच्चा बच गया जिसने घर आकर बाकी बच्चों के डूबने की जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद परिजन वहां पहुंचे और तीनों बच्‍चों को गड्ढे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक इनमें से दो बच्चे अपने ननिहाल आये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three children died after falling into a pit near the brick kiln

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Arun Rajbhar