महाराष्ट्र में करंट लगने से तीन भाइयों की मौत

By भाषा | Updated: November 19, 2020 16:30 IST2020-11-19T16:30:42+5:302020-11-19T16:30:42+5:30

Three brothers died due to electrocution in Maharashtra | महाराष्ट्र में करंट लगने से तीन भाइयों की मौत

महाराष्ट्र में करंट लगने से तीन भाइयों की मौत

जालना, 19 नवंबर महाराष्ट्र के जालना जिले में एक खेत में स्थित कुएं पर ​बिजली का झटका लगने से तीन भइयों की मौत हो गयी । पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के पलसखेड पिंपल गांव में बुधवार की शाम हुयी । हादसे के वक्त तीनों भाई खेत में खड़ी फसल की सिंचाई करने गये थे ।

पुलिस ने बताया कि जब वे घर नहीं लौटे तो प​रजिनों ने उनकी तलाश शुरू की और करीब आधी रात के वक्त तीनों के शव कुएं में तैरते मिले ।

उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान दानेश्वर अप्पासाहेब जाधव (27), रामेश्वर अप्पासाहेब जाधव(24) एवं सुनील जाधव (18) के रूप में की गयी है ।

उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान लोगों को मौके से बिजली का एक तार ​मिला जिसमें करंट था ।

अधिकारियों ने कहा कि तीनों ने संभावत: पंप स्टार्ट किया होगा और उसी वक्त उन्हें बिजली का झटका लगा होगा ।

उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three brothers died due to electrocution in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे