जलकुंड में डूबने से तीन लड़कों की मौत : योगी ने व्यक्त किया शोक
By भाषा | Updated: July 18, 2021 19:46 IST2021-07-18T19:46:27+5:302021-07-18T19:46:27+5:30

जलकुंड में डूबने से तीन लड़कों की मौत : योगी ने व्यक्त किया शोक
चित्रकूट/लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 18 जुलाई चित्रकूट जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र के जंगल में स्थित शबरी जल प्रपात में नहाते समय डूबने से रविवार को तीन लड़कों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक को बचा लिया गया है।
चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने बताया कि मारकुंडी थाना क्षेत्र के जंगल में स्थित शबरी जल प्रपात में रविवार को सैर सपाटा करने गए बांदा जिले के अतर्रा कस्बे के चार युवक नहाते समय डूब गए, जिनमें पीयूष (22), मोहित (17) और साहिल (17) की मौत हो गयी है, जबकि आकाश (24) को पुलिस और गोताखोरों ने सुरक्षित निकाल लिया है।
उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मारकुंडी पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
इस बीच राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शबरी जल प्रपात में डूबने से तीन युवकों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीड़ित परिजनों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।