बरेली में युवक-युवती की पिटाई के मामले में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 2, 2021 16:24 IST2021-04-02T16:24:25+5:302021-04-02T16:24:25+5:30

Three arrested in Bareilly for beating a young woman | बरेली में युवक-युवती की पिटाई के मामले में तीन गिरफ्तार

बरेली में युवक-युवती की पिटाई के मामले में तीन गिरफ्तार

(शीर्षक, इंट्रो और चौथे पैरा में सुधार के साथ)

बरेली (उप्र) दो अप्रैल बरेली जिले के ग्रामीण इलाके रिठौरा कस्बे में एक दुकान के अंदर बैठे युवक और युवती के साथ कथित तौर पर मारपीट और युवती के कपड़े फाड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवती के भाई की तरफ से चार नामजद समेत अन्य के खिलाफ थाना हाफिजगंज में मामला दर्ज कराये जाने के बाद कार्रवाई शुरू की है।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार को एक दुकान में बैठे युवक-युवती को भीड़ ने पीट कर चोटिल कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को जानकारी हुई और इस मामले में युवती के भाई की तरफ से चार नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत करने पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को मनोज, पंकज और अजय निवासी रिठौरा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि वीडियो के माध्यम से अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

पुलिस के अनुसार हाफिज गंज थानाक्षेत्र का रहने वाला एक युवक कस्बे के ही रहने वाली एक युवती के साथ दुकान के अंदर बैठा हुआ था। पुलिस के अनुसार दुकान का शटर आधा बंद होने पर लोगों को अश्लील हरकत किये जाने का शक हुआ, जिसके बाद धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठी हो गई और कुछ देर बाद भीड़ दुकान के अंदर घुस गई और युवती को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि वह किसी तरह जान बचाकर दुकान के बाहर निकली तो भीड़ ने दुकान को घेर कर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान युवक और युवती के कपड़े फाड़ दिये गए। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया जो बृहस्पतिवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested in Bareilly for beating a young woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे