गोवंश का वध कर उनके अवशेष नाले में डालने के आरोप में तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 17, 2021 22:25 IST2021-03-17T22:25:42+5:302021-03-17T22:25:42+5:30

गोवंश का वध कर उनके अवशेष नाले में डालने के आरोप में तीन गिरफ्तार
भिवानी, 17 मार्च हरियाणा के भिवानी में पुलिस ने गोवंश की हत्या करके उनके खुर, खाल व अन्य अवशेष नाले में डालने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन में से दो आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं तथा एक व्यक्ति बरेली का रहने वाला है।
सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों पुलिस को बताया कि वे दादरी रोड पर कचरा प्लांट के अंदर सुनसान जगह पर आसपास के इलाके में खड़े आवारा पशुओं ले जाते थे।
कुमार ने बताया कि उसके बाद वे लावारिस गोवंश व बैल का वध करते थे और वहीं गोवंश के खाल,खुर व अन्य हिस्सों को कट्टों में डालकर गंदे नाले में डाल देते थे।
उन्होंने बताया कि मांस को अलग से गाड़ी में डालकर दिल्ली ले जाकर बेच देते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।