सेना की भर्ती परीक्षा के पर्चे लीक करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: February 28, 2021 09:54 PM2021-02-28T21:54:07+5:302021-02-28T21:54:07+5:30

Three arrested for leaking leaflets of army recruitment exam | सेना की भर्ती परीक्षा के पर्चे लीक करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

सेना की भर्ती परीक्षा के पर्चे लीक करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

पुणे, 28 फरवरी सेना की भर्ती परीक्षा के पर्चे लीक करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुणे पुलिस ने यह जानकारी दी।

परीक्षा रविवार को होने वाली थी लेकिन पर्चे लीक होने के चलते इसे तय समय से पहले ही रद्द कर दिया गया।

पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने कहा कि परीक्षा सुबह 11 बजे होने वाली थी लेकिन जांचकर्ताओं को एक घंटे पहले पता चला कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की फोन पर हुई बातचीत में पर्चे के विवरण बताए गए थे।

गुप्ता ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के बाद भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई।

उन्होंने कहा कि पर्चे लीक करने में अंदर के किसी व्यक्ति का हाथ होने की जांच की जा रही है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विश्रांतवाड़ी में इस बाबत एक मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए दो से तीन जिलों में जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for leaking leaflets of army recruitment exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे