उप्र में अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 14, 2020 12:34 PM2020-11-14T12:34:07+5:302020-11-14T12:34:07+5:30

Three arrested for illegally selling firecrackers in UP | उप्र में अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

उप्र में अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

नोएडा, 14 नवम्बर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा बेचने के आरोप में तीन लोगों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया और लाखों रुपये मूल्य के पटाखे बरामद किये।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने कल रात एक सूचना के आधार पर अवैध रूप से पटाखा बेच रहे, विजय सैनी तथा आशिफ को तुगलपुर गांव से गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए की कीमत के पटाखे बरामद किये है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में गश्त पर निकली थाना सेक्टर 49 पुलिस को सूचना मिली कि बरौला गांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखा बेच रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने भरत कश्यप को पटाखे बेचते हुए गिरफ्तार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for illegally selling firecrackers in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे