PM मोदी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट, SPG की इजाजत के बिना मंत्री भी नहीं कर सकेंगे मुलाकात 

By रामदीप मिश्रा | Published: June 26, 2018 02:02 PM2018-06-26T14:02:43+5:302018-06-26T14:02:43+5:30

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि पीएम मोदी को भी सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सलाह दी गई है, जिसमें बताया गया कि वह अपने रोड शो कार्यक्रम को कम करें।

Threat to PM Modi at all-time high, even ministers need SPG clearance now | PM मोदी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट, SPG की इजाजत के बिना मंत्री भी नहीं कर सकेंगे मुलाकात 

PM मोदी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट, SPG की इजाजत के बिना मंत्री भी नहीं कर सकेंगे मुलाकात 

नई दिल्ली, 26 मईः प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एक नया अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि गृहमंत्रालय ने नए नियम बनाकर सभी राज्यों के डीजीपी को पत्र लिखा है और उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने के बात कही है। खबरों के अनुसार, नए अलर्ट में कहा गया है कि अब मंत्री और अधिकारी भी बिना विशेष सुरक्षा में तैनात एजेंसी की इजाजत के पीएम मोदी से नहीं मिल सकेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि पीएम मोदी को भी सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सलाह दी गई है, जिसमें बताया गया कि वह अपने रोड शो कार्यक्रम को कम करें। गृह मंत्रालय की ओर से 'अज्ञात खतरे' की बात कही गई है और किसी को भी पीएम मोदी के नजदीक न जाने देने के निर्देश दिए गए और जिसे सख्ती से लागू करने को कहा गया है। 

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एसपीजी भी मंत्रियों की भी तलाशी कर सकती है। आगामी विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की गई है। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान शामिल हैं। 

इसके अलावा 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की सुरक्षा का लेकर भी चिंता जाहिर की गई है क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से स्टार प्रचारक हैं। इस वजह से वह कई रोड शो करेंगे और आमजन से मिलेंगे। 

आपको बता दें,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नक्सलियों के द्वारा जान से मारने की धमकी का खुलासा हुआ था, जिसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की  सुरक्षा एजेंसियों और संबंधित विभागों को प्रधानमंत्री की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इस प्रकरण में पुणे पुलिस ने छह जून को गिरफ्तार हुए पांच लोगों में से एक दिल्ली निवासी रोना विल्सन के आवास से एक पत्र बरामद किया था उस पत्र में 'राजीव गांधी जैसी घटना' की एक योजना बनाने का उल्लेख किया गया है और कहा गया था कि मोदी को उनके रोड शो के दौरान निशाना बनाया जाना चाहिए। 

Web Title: Threat to PM Modi at all-time high, even ministers need SPG clearance now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे