पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

By एस पी सिन्हा | Published: September 7, 2018 08:29 PM2018-09-07T20:29:07+5:302018-09-07T20:29:07+5:30

पटना पुलिस को आज शाम किसी ने फोन कर पटना एयरपोर्ट बम से उडाने की धमकी दी है। फोन आने के बाद  पुलिस हरकत में आई और उन्‍होंने फोन नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया।

Threat to blast on Patna Airport, Security tight | पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

पटना, 7 सितंबरः बिहार की राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस खबर के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। पटना पुलिस को किसी ने फोन कर पटना एयरपोर्ट को पूरी तरह से खत्‍म करने की धमकी दी। धमकी की सूचना के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया है और फोन करने वाले शख्‍स की तलाश तेज कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना पुलिस को आज शाम किसी ने फोन कर पटना एयरपोर्ट बम से उडाने की धमकी दी है। फोन आने के बाद  पुलिस हरकत में आई और उन्‍होंने फोन नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया। पुलिस अब इस नंबर से धमकी देने वाले शख्‍स को पकड़ना चाहती है।

अभी तक की जांच से ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने पुलिस को फोन कर शरारत की है। हालांकि पुलिस इस मामले को हल्‍के में नहीं लेना चाहती है। धमकी के पटना पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है और एयरपोर्ट पर सघन तलाशी ली जा रही है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई इस धमकी के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन सकते में आ गई। आनन-फानन में इसकी जानकारी पटना पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं, एयरपोर्ट पर आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है। इस मामले पर पुलिस की मानें तो यह कारानामा किसी शरारती तत्व ने किया है। फिलहाल पुलिस कॉल किए गए नंबर की जांच कर रही है। 

Web Title: Threat to blast on Patna Airport, Security tight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Patnaपटना