MP: बीजेपी सांसद का बयान, 'किसानों से लोन वसूलने वालों के हाथ तोड़ देंगे, गला दबा देंगे'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 5, 2019 03:56 PM2019-11-05T15:56:50+5:302019-11-05T15:56:50+5:30

BJP MP Janardan Mishra: मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद जर्नादन मिश्रा ने कहा है कि वह किसानों से लोन वसूलने के लिए आने वालों के हाथ तोड़ देंगे

Those who arrive to recover loans from farmers will be strangulated, their hands will be broken: BJP MP Janardan Mishra | MP: बीजेपी सांसद का बयान, 'किसानों से लोन वसूलने वालों के हाथ तोड़ देंगे, गला दबा देंगे'

बीजेपी के रीवा से सांसद जर्नादन मिश्रा अपने बयान की वजह से चर्चा में

Highlightsरीवा से बीजेपी सांसद ने कहा कि किसानों से लोन वसूलने वालों का गला दबा देंगेबीजेपी सांसद जर्नादन मिश्रा ने कांग्रेस पर लगाया विभाजनकारी राजनीति का आरोप

बीजेपी के सांसद जर्नादन मिश्रा ने सोमवार को किसान कर्ज माफी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि जो पुलिसवाले लोन की वसूली के लिए आएंगे उनका हाथ तोड़ दिया जाएगा।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रीवा से बीजेपी सांसद जर्नादन मिश्रा ने पार्टी की 'किसान आरक्षण आंदोलन' रैली में मध्य प्रदेश सरकार पर किसानों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। 

बीजेपी सांसद ने कहा, किसानों से लोन वसूलने वालों के हाथ तोड़ देंगे

मिश्रा ने कहा, अगर कांग्रेस या पुलिस में से कोई भी किसानों के पास बदला लेने के उद्देश्य से आता है तो उसके हाथ तोड़ दिए जाएंगे और उनका गला दबाकर मार दिया जाएगा। बीजेपी के कार्यकर्ता मजबूती से किसानों के साथ खड़े हैं।

बीजेपी सांसद ने ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार राज्य में 'विभाजनकारी और विनाशकारी' राजनीति में संलिप्त है। उन्होंने कहा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर कांग्रेस विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीतिक करती है, तो हम इसे नहीं होने देंगे और विनाशकारी राजनीति को दफन कर देंगे।'

Web Title: Those who arrive to recover loans from farmers will be strangulated, their hands will be broken: BJP MP Janardan Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे