महाराष्ट्र और केरल से राजस्थान आने वालों को लानी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट

By भाषा | Updated: February 25, 2021 20:59 IST2021-02-25T20:59:07+5:302021-02-25T20:59:07+5:30

Those coming to Rajasthan from Maharashtra and Kerala will have to bring Corona investigation report | महाराष्ट्र और केरल से राजस्थान आने वालों को लानी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट

महाराष्ट्र और केरल से राजस्थान आने वालों को लानी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट

जयपुर, 25 फरवरी राजस्थान सरकार ने महाराष्ट्र और केरल से आने वाले लोगों के लिये कोरोना वायरस संक्रमण की आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट (नेगेटिव) साथ लाना अनिवार्य कर दिया है।

इन दोनों राज्यों में संक्रमितों की संख्या में बढोतरी को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

राज्य के मुख्य शासन सचिव गृह अभय कुमार ने बृहस्पतिवार को इस आशय का आदेश जारी किया। इसके अनुसार पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र व केरल राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दर में बढ़ोतरी हुई है जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय किया है।

इसके अनुसार महाराष्ट्र में केरल राज्य से आने वाले यात्रियों को राजस्थान में आगमन पर यात्रा शुरू करने के 72 घंटे पूर्व करवाई गई आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह अनिवार्यता लागू करने का फैसला किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Those coming to Rajasthan from Maharashtra and Kerala will have to bring Corona investigation report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे