आंबेडकर जयंती पर इस बार उनकी जन्मस्थली पर नहीं दिखी भीड़भाड़

By भाषा | Updated: April 15, 2021 00:00 IST2021-04-15T00:00:41+5:302021-04-15T00:00:41+5:30

This time on Ambedkar Jayanti, his birthplace could not be crowded | आंबेडकर जयंती पर इस बार उनकी जन्मस्थली पर नहीं दिखी भीड़भाड़

आंबेडकर जयंती पर इस बार उनकी जन्मस्थली पर नहीं दिखी भीड़भाड़

महू, (मप्र) 14 अप्रैल संविधान निर्माता और दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्म स्थली महू में उनकी जयंती के अवसर पर इस बार भी कोरोना वायरस महामारी के कारण लोग नहीं आये, जिससे बुधवार को वहां सुनसान नजारा दिखा।

हालांकि, उनकी जयंती के मौके पर लोगों का यहां बड़ा जमावड़ा होता रहा है।

मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट तथा प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर स्थानीय भाजपा नेताओं के एक छोटे से दल के साथ आंबेडकर स्मारक पर पहुंचे और बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कुछ कांग्रेस नेताओं ने भी वहां पहुंचकर उन्हें नमन किया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंबेडकर की जयंती पर भोपाल में नमन किया। चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. आंबेडकर के योगदान का स्मरण भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: This time on Ambedkar Jayanti, his birthplace could not be crowded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे