ब्रिटेन-भारत युवा पेशेवर योजना: इसी महीने 2400 भारतीयों को मिलेगा ब्रिटेन जाकर काम करने का वीजा, जानें आवेदन-यात्रा से जुड़ी जानकारियां

By भाषा | Published: February 22, 2023 07:58 AM2023-02-22T07:58:36+5:302023-02-22T08:07:20+5:30

गौर करने वाली बात यह है कि इस योजना में चुने गए उम्मीदवारों को बाद में आमंत्रण में दी गई समय सीमा तक अपने वीजा के लिए आवेदन करना होगा, जो आमतौर पर 30 दिनों के भीतर होता है। सफल उम्मीदवार को अपने वीजा के लिए आवेदन करने के 6 महीने के भीतर ब्रिटेन की यात्रा करनी होगी।

This month 2400 Indians get work visa UK-India Young Professional Scheme know application-travel related info | ब्रिटेन-भारत युवा पेशेवर योजना: इसी महीने 2400 भारतीयों को मिलेगा ब्रिटेन जाकर काम करने का वीजा, जानें आवेदन-यात्रा से जुड़ी जानकारियां

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsब्रिटेन-भारत युवा पेशेवर योजना को लेकर एक खबर सामने आई है। योजना के तहत इसी महीने 2400 भारतीयों को ब्रिटेन का वीजा मिलेगा। ऐसे में सफल उम्मीदवारों को छह महीने के भीतर ही यात्रा करनी होगी।

लंदन: इस महीने के अंत में ब्रिटेन-भारत युवा पेशेवर योजना के तहत पात्र भारतीयों के लिए 2,400 वीजा उपलब्ध कराए जाएंगे। ब्रिटेन सरकार ने मंगलवार को यह घोषणा की है। आपको बता दें कि औपचारिक रूप से पिछले महीने शुरू की गई यह योजना 18 से 30 वर्ष के बीच के भारतीय नागरिकों को ब्रिटेन में दो साल तक रहने और काम करने की अनुमति देती है। 

योजना पर ब्रिटिश उच्चायोग ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने नई योजना के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड जारी करते हुए कहा, ‘‘यह 18-30 वर्ष की आयु के बीच भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए ब्रिटेन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव करने का एक उत्कृष्ट अवसर है।’’ 

योजना के लिए 2 मार्च तक दिए जा सकते है आवेदन

गौरकरने वाली बात यह है कि पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के उनके समकक्ष ऋषि सुनक के बीच समझौते में पारस्परिक व्यवस्था के तहत ब्रिटिश नागरिकों को भी भारत में रहने और काम करने के लिए इसी तरह के वीजा की पेशकश की जाएगी। इसके लिए शुरुआत 28 फरवरी को होगी और दो मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। 

आवेदन किए हुए सफल उम्मीदवारों को 6 महीने में करना होगा ब्रिटेन की यात्रा 

चुने गए उम्मीदवारों को बाद में आमंत्रण में दी गई समय सीमा तक अपने वीजा के लिए आवेदन करना होगा, जो आमतौर पर 30 दिनों के भीतर होता है। सफल उम्मीदवार को अपने वीजा के लिए आवेदन करने के 6 महीने के भीतर ब्रिटेन की यात्रा करनी होगी। 

Web Title: This month 2400 Indians get work visa UK-India Young Professional Scheme know application-travel related info

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे