राजस्थान में पंचायत समिति चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी

By भाषा | Published: December 1, 2020 04:54 PM2020-12-01T16:54:26+5:302020-12-01T16:54:26+5:30

Third phase voting for the Panchayat Samiti elections in Rajasthan | राजस्थान में पंचायत समिति चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी

राजस्थान में पंचायत समिति चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी

जयपुर, एक दिसंबर राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान आज जारी है और अपराह्न तीन बजे तक लगभग 49.66 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले।

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि तीसरे चरण में सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक लगभग 49.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 7,964 मतदान केंद्रों पर 57 लाख 9,120 मतदाता हैं। इसके तहत अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझूनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, और उदयपुर जिले की 52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव लिए मतदान हो रहा है।

तीसरे चरण में लगभग 20 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है तथा 40 हजार से ज्यादा कर्मी चुनाव प्रक्रिया में लगे हैं।

जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए चौथे व अंतिम चरण के के लिए मतदान पांच दिसंबर को होगा जबकि मतगणना आठ दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Third phase voting for the Panchayat Samiti elections in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे