मोदी सरकार कर रही 13 केंद्रीय श्रम कानूनों के बदले एक संहिता बनाने पर विचार, बजट सत्र में पेश होंगे ये विधेयक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 14, 2019 09:30 AM2019-11-14T09:30:06+5:302019-11-14T09:30:06+5:30

गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी संहिता यानी सामाजिक सुरक्षा संहिता के बारे में अवगत कराया जा चुका है. सरकार चारों नई संहिताओं को जल्द से जल्द अमल में लाना चाहती है.

These bills will be introduced in the budget session 2020 | मोदी सरकार कर रही 13 केंद्रीय श्रम कानूनों के बदले एक संहिता बनाने पर विचार, बजट सत्र में पेश होंगे ये विधेयक

मोदी सरकार कर रही 13 केंद्रीय श्रम कानूनों के बदले एक संहिता बनाने पर विचार, बजट सत्र में पेश होंगे ये विधेयक

Highlights संसद का बजट सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होने का अनुमान है.सरकार 44 श्रम कानूनों को मिलाकर चार श्रम संहिता बनाना चाहती है

सरकार श्रम सुधारों को आगे बढ़ाते हुए व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यस्­थल स्थिति विधेयक को संसद के बजट सत्र में पारित कराने पर जोर देगी. केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने आज इसकी जानकारी दी. इस संहिता को लोकसभा में 23 जुलाई 2019 को पेश कर दिया गया था. इसके पारित होने से कामगारों का कवरेज दायरा कई गुणा बढ़ जाने तथा 13 केंद्रीय श्रम कानूनों के बदले एक संहिता के अमल में आने का अनुमान है. यह संहिता ऐसे सभी प्रतिष्ठानों पर लागू होगी, जिसमें 10 या इससे अधिक कर्मचारी हों.

मंत्री ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, 'हम निश्चित तौर पर बजट सत्र में व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यस्­थल परिवेश संहिता को लाएंंगे. संसद की स्थायी समिति ने संहिता पर लोगों से टिप्पणियां मंगाई हैं ' संसद का बजट सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होने का अनुमान है. 44 श्रम कानूनों को मिलाकर चार श्रम संहिता सरकार को श्रम सुधार की प्रक्रिया में मानदेय संहिता पर पहले ही संसद की मंजूरी मिल चुकी है. इसके बाद व्यावसायिक सुरक्षा, स्­वास्­थ्­य और कार्यस्­थल स्थिति संहिता की बारी है. सरकार 44 श्रम कानूनों को मिलाकर चार श्रम संहिता बनाना चाहती है.

गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी संहिता यानी सामाजिक सुरक्षा संहिता के बारे में अवगत कराया जा चुका है. सरकार चारों नई संहिताओं को जल्द से जल्द अमल में लाना चाहती है. सामाजिक सुरक्षा और औद्योगिक संबंध को लेकर शेष दो संहिताओं के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, 'श्रम संबंधी मुद्दों पर कानून का मसौदा तैयार करने की त्रिकोणीय प्रक्रिया है. हम कुछ भी हड़बड़ी में नहीं करना चाहते हैं. विमर्श जारी है. हम इसे शीघ्र ही संसद में पेश करना चाहते हैं.'

अस्पताल खोलने के प्रावधान नरम श्रम मंत्री गंगवार ने इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ईएसआईसी ने 102 निर्दिष्ट नए क्रियान्वयित जिलों में लाभार्थियों को चिकित्सा बीमा का लाभ देने के लिए आयुष्मान भारत योजना के साथ भागीदारी की है. उन्होंने कहा कि ईएसआईसी ने अस्पताल खोलने के प्रावधानों को भी नरम बना दिया है. अब उन जगहों पर भी 30 बिस्तरों वाला अस्पताल खोला जा सकता है जहां बीमा के 20 हजार लाभार्थी हों.

Web Title: These bills will be introduced in the budget session 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे