द्रमुक सत्ता में आई तो महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं होगी : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: April 1, 2021 20:43 IST2021-04-01T20:43:06+5:302021-04-01T20:43:06+5:30

There will be no protection for women if DMK comes to power: Chief Minister of Tamil Nadu | द्रमुक सत्ता में आई तो महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं होगी : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

द्रमुक सत्ता में आई तो महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं होगी : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

कोयंबटूर, एक अप्रैल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों में अगर द्रमुक सत्ता में लौटी तो राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं होंगी।

द्रमुक सांसद ए राजा द्वारा हाल में कथित तौर पर उनके जन्म को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन महिलाओं पर अपने पार्टी नेता की टिप्पणी की निंदा करने में ‘नाकाम’ रहे।

उन्होंने कहा कि अगर द्रविड मुनेत्र कजगम (द्रमुक) सत्ता में लौटी तो महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं होगी।

सत्ताधारी अन्नाद्रमुक ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की थी जिसके बाद ए राजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

द्रमुक के वरिष्ठ नेता ने बाद में अपनी टिप्पणी के लिये माफी मांग ली थी लेकिन दावा किया कि उनके बयान को पूरे संदर्भ के साथ नहीं देखा गया।

अन्नाद्रमुक उम्मीदवारों और गठबंधन सहयोगी दलों के लिये यहां एक सभा में वोट की अपील करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि स्टालिन ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को एक ज्ञापन सौंप कर उनके और कुछ मंत्रियों पर घूस के आरोप लगाए हैं जबकि द्रमुक के 13 पूर्व मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

पलानीस्वामी ने कहा कि देश में दिवंगत एम करुणानिधि के नेतृत्व वाली सरकार ही एक मात्र सरकार थी जिसे 1976 में केंद्र द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किया गया था।

इससे पहली नीलगीरी जिले में प्रचार के दौरान पलानीस्वामी ने द्रमुक पर उनकी सरकार के बारे में झूठ बोलकर लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश का आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be no protection for women if DMK comes to power: Chief Minister of Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे