दारुल उलूम में इस साल भी नहीं होंगे नए दाखिले

By भाषा | Updated: August 22, 2021 15:14 IST2021-08-22T15:14:24+5:302021-08-22T15:14:24+5:30

There will be no new admissions in Darul Uloom this year too | दारुल उलूम में इस साल भी नहीं होंगे नए दाखिले

दारुल उलूम में इस साल भी नहीं होंगे नए दाखिले

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में स्थित इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम में इस साल भी कोरोना वायरस की वजह से नए दाखिले नहीं होंगे और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही विभिन्न कक्षाओं की पढ़ाई शुरू होगी। दारूल उलूम के मोहतमिम (प्रधानाचार्य) मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने बताया कि दारूल उलूम देवबंद की शिक्षा समिति ने फैसला किया है कि इस साल भी संस्थान में नये दाखिले नहीं होंगे, लेकिन मौलवियत की पांचवी, छठी और सातवीं कक्षा के पुराने छात्र 31 अगस्त तक अगली कक्षा में अपने दाखिले की कार्यवाही पूरी कर लें ताकि एक सितम्बर 2021 से सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार कोविड प्रोटोकाल पर अमल करते हुए शिक्षण कार्य शुरू किया जा सके । नोमानी ने सभी छात्रों से अपील की कि वे मास्क लगाएं, दूसरे से फासला रखें एवं हाथों की सफाई का भी ध्यान रखें। इससे पूर्व मोहतमिम की हिदायत के मुताबिक संस्थान के अरबी अव्वल जमात से चहारूम अरबी तक के छात्रों की दाखिले की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है ।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने नौवीं से लेकर 12 वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोल दिए हैं, जबकि छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए 23 अगस्त से और पहली से लेकर पांचवी कक्षा तक के लिए विद्यालय एक सितम्बर से खोलने का आदेश जारी किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be no new admissions in Darul Uloom this year too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Darul Uloom